Jobs, Education, Bollywood and Business News in Hindi:

IND vs AUS 2nd T20 MATCH: जाने आज के मुकाबले से जुडी सभी जानकरी, क्या बारिश कर सकती है परेशान?

IND vs AUS 2nd T20 MATCH

IND vs AUS 2nd T20 MATCH:

आज होने जा रहा है भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टी20 मुकाबला| इस मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव और आस्ट्रेलिया के कप्तान मैथुय बेड एक बार फिर आमने सामने नजर आएंगे | आपको बता दें पिछला मुकाबला भारत ने 2 विकेट से जीता था जो कि 23 नवंबर की खेला गया था।

कब और कहां होगा आज का मुकाबला:

अब हम बात करते हैं आज होने वाले IND vs AUS 2nd T20 MATCH: के बारे में। ये मुकाबला ग्रीनफील्ड स्टेडियम तिरुवंतपुरम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसके साथ ही आज भारत 2-0 के इरादे से मुकाबले को खेलने से उतरेगा | वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि आज के मुकाबले को जीत कर वह सीरीज में वह बराबरी पर आ सके|

क्या मैच के दौरान हो सकती है बारिश:

मैच के दौरान तिरुवंतपुरम में बारिश कि संभावना मौसम बिभाग के अनुसार करीब 25 प्रतिशत बताई जा रही है | इसका मुख्य कारण तिरुवंतपुरम में कुछ दिनों से हल्की हल्की बारिश हो रही है जिस बजह से बारिश कि आशंका जताई जा रही है हालाँकि तिरुवंतपुरम में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियम तापमान रहेगा और असमान साफ रहेगा यानि बारिश कि संभाबना काम बताई जा रही है |

कैसा होगी IND vs AUS 2nd T20 MATCH की पिच रिपोर्ट:

जैसे कि ऊपर हम बता चुके हैं कि पिछले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया था और इसी के साथ ही भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बनाई हुई है | पिछले मैच में दोनों टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था |हालाँकि तिरुवंतपुरम अब तक 4 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं अब देखना ये है कि यहाँ भी पिछले मैच कि तरह रन बल्लेबाजी अच्छी हो ओएगी या फिर गेंदवाज अपना जादू दिखा पाएंगे ?

कहाँ और कैसे देख सकते हैं IND vs AUS 2nd T20 MATCH:

इस मैच को लाइव देखने की बात करें तो स्पोर्ट्स 18  और कलर्स सिनेप्लेक्स पर देख सकते हैं | इसके साथ ही जियो सिनेमा एप एवं वेबसाइट पर लाइव देख पाएंगे |

Exit mobile version