Good News! Today Gold-Silver Price: सावन शुरू होते ही सोना चांदी हुआ सस्ता! यहाँ देखे सोने-चांदी का भाव

Good-News-Today-Gold-Silver by apbnews24

Good News! Today Gold-Silver Price: सावन महीने में सोने व चांदी के खरीददारों के लिए खुशखबरी है  बुधवार को सोने का ओपन भाव 58,469 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जबकि चांदी में  69,699 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई। बुधवार को चांदी का शुरुआती भाव 69797 रुपये प्रति किलोग्राम था।

बुद्धवार को पिछले कारोबारी दिनों में  सोना 58522 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इसी प्रकार यह पिछले कारोबारी दिनों की तुलना में 109 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसी प्रकार पिछले कारोबारी दिनों में  चांदी का भाव 69949 रुपये प्रति किलोग्राम था। इसलिए कल के मुकाबले आज चांदी के रेट में 250 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।

gold price

Good News! Today Gold-Silver Price: सोने का रेट

आपको बता दें कि बुद्धवार कारोबारी दिनों के बाद सोमवार को 24 कैरेट सोना महंगा होकर 58631 रुपये, 23 कैरेट 57396 रुपये, 22 कैरेट 53706 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के रेटों पर बने दबाव की वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन मार्केट में कमजोरी रही | आपको जानकारी देना चाहता हूँ कि MCX और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव टैक्स फ्री हैं, इसी वजह से  देश के बाजारों के भाव में अंतर हो सकता है |